भागलपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Bhagalpur) ने विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लिया। सन्हौला प्रखंड के अरार पंचायत में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इसी मंच से मुख्यमंत्री ने 300 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी कुल 59 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

कार्यक्रम के तहत 159 करोड़ रुपये की लागत से 16 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जबकि 141 करोड़ रुपये की 43 योजनाओं का उद्घाटन हुआ। इनमें 24 करोड़ रुपये की वे योजनाएं भी शामिल हैं जिनकी घोषणा मुख्यमंत्री ने अपनी पिछली प्रगति यात्रा के दौरान की थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लाभुक संवाद कार्यक्रम में भी भाग लिया और जनता से सीधे संवाद स्थापित किया।
बीजेपी कोर कमिटी बैठक.. मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका देने पर जोर
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि 35 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले ने राज्य में महिलाओं की भागीदारी को नई ऊँचाई दी है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बिहार पुलिस बल में सबसे अधिक महिला कर्मी कार्यरत हैं और यह पूरे भारत में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दे रही है और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही उनकी प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के विधायक और सांसद सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हजारों की भीड़ मुख्यमंत्री को सुनने और देखने के लिए उमड़ी। पूरे क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल रहा।






















