बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पाकिस्तान से आई एक महिला का नाम पिछले कई दशकों से भारत की मतदाता सूची में दर्ज पाया गया। यह मामला तब सामने आया जब गृह मंत्रालय ने उन विदेशी नागरिकों की जांच शुरू की, जो वीज़ा अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे हैं। जांच के दौरान 1956 में भारत आई महिला इमराना खानम की पहचान हुई, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज था और उनका सत्यापन भी हो चुका था।
बूथ लेवल ऑफिसर फरजाना खानम ने बताया कि उन्हें विभाग से पासपोर्ट और वीज़ा संबंधी जानकारी के साथ पत्र मिला। इसके बाद उन्होंने दोबारा सत्यापन कर पुष्टि की कि महिला पाकिस्तान मूल की हैं। फरजाना ने कहा, “विभाग से निर्देश मिलने के बाद मैंने फॉर्म 7 भरकर उनके नाम को मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इमराना खानम काफी वृद्ध और अस्वस्थ हैं, बात करने की स्थिति में भी नहीं हैं। उनका पासपोर्ट वर्ष 1956 का है और उन्हें 1958 में वीजा मिला था।”
Voter Adhikar Yatra: मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूर्णिया से निकले राहुल-तेजस्वी.. आज अररिया में यात्रा
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भी पुष्टि की कि महिला का नाम मतदाता सूची में दर्ज पाया गया और अब प्रक्रिया के तहत उसे हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “सत्यापन और जांच के बाद उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा।”






















