[Team insider] भागलपुर के जीरोमाइल थाना में अशोक यादव नाम के एक व्यक्ति ने अपने बेटे काजू के अचानक लापता होने होने और अपहरण की अशंका को लेकर लिखित शिकायत की। जिसके बाद भागलपुर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीरोमाइल थाना के साथ तिलकामांझी और सब और थाने के एसएचओ की एक टीम तैयार की और एक टीम तैयार कर घटना के उद्भेदन में लगा दिया। वहीं
पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया
टीम की तकनीकी अनुसंधान पर काजू के प्रेमिका बेचू नामक युवती के घर से उसके फूफरे भाई दिवाकर को घर से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में शामिल उसके तीन साथी रूपेश यादव, मनोरंजन और जयराम यादव को धर दबोचा। वहीं रविवार शाम पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
काजू के शव को गंगा नदी में फेंक दिया
वही पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दिवाकर यादव ने बताया कि अपनी फुफेरी बहन बेचू के साथ गोपालपुर निवासी उसके प्रेमी काजू का नाजायज सम्बंध था। उसके प्रेमी काजू को अपने विश्वास में लिया और उसे बहन के बुलावे पर कहकर ट्रेन के रास्ते कहलगांव ले गया। उसके बाद अपने तीनों साथियों की मदद से काजू को गंगा घाट पर ले गया और रात्रि 8:00 बजे उसे गमछा डाल कर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। वहीं दिवाकर ने बताया कि पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले इसके लिए काजू के शव को गंगा नदी में फेंक दिया।