Team Insider: भीम आर्मी चीफ(Bhim Army Chief) चंद्रशेखर रावण ने आज यानि 15 जनवरी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस(Press Conference) की। जिसमें उन्होंने कहा की उनकी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से 6 महीने से लगातार मुलाकात हो रही हैं। जिसमें आरक्षण समेत सभी मुद्दों पर बात की गई। उन्होंने आगे कहा कि वह 9 साल से बहुजन समाज को इकट्ठा कर रहे। साथ ही बहन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा की हमारा उद्देश्य केवल भाजपा को रोकना है।
चंद्रशेखर ने लगाये इल्जाम
चंद्रशेखर रावण ने बताया की आज मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को रोकने की कोशिश की गई थी। साथ ही उन्होंने कहा की शायद अखिलेश यादव गठबंधन में नहीं आना चाहते। हमनें अखिलेश यादव पर भरोसा किया था लेकिन अब वह भरोसा टूटता नजर आ रहा हैं। यहीं नहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि अखिलेश ने उन्हें अपमानित किया हैं। चंद्रशेखर रावण ने आगे बताया कि अखिलेश यादव जी को मैंने शाम तक फैसला लेकर बताने को कहा था लेकिन उन्होंने अब तक कुछ भी नहीं बताया।