Bhojpuri Star Alok Kumar Joins Jan Suraj: भोजपुरी संगीत उद्योग के मशहूर गायक और अभिनेता आलोक कुमार ने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया है। महाकुंभ 2025 के एंथम ‘ये प्रयागराज है’ गाने से राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले इस कलाकार ने प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जनसुराज में शामिल हो गए हैं।
9 फरवरी 1984 को पटना में जन्मे आलोक कुमार ने महुआ टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुर संग्राम’ के पहले सीजन में विजयी होकर अपने संगीत करियर की शुरुआत की थी। ‘बरसती रहे तेरी रहमत सदा’, ‘भईल मन जोगिया’ और ‘माई हो लालनवा दे दा’ जैसे उनके गानों ने भोजपुरी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज किया है। उन्होंने ‘कहिया बियाह बोला करबा’ फिल्म से अभिनय की दुनिया में भी सफल प्रवेश किया था।
‘ये प्रयागराज है’ गाने ने बदली तकदीर
साल 2022 में रिलीज हुए ‘ये प्रयागराज है’ गाने को महाकुंभ 2025 के दौरान अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली। राजेश पाण्डेय द्वारा लिखित और आलोक कुमार की आवाज में यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल होकर एक राष्ट्रीय एंथम बन गया। इस गाने ने न केवल आलोक कुमार की पहचान को नए आयाम दिए, बल्कि उन्हें मुख्यधारा की पहचान भी दिलाई।