इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से सामने आ रही है। जहाँ गंडक नदी पुलिसकर्मियों से भरी नाव पलट गई है। इस हादसे में तीन जवानों के लापता होने की खबर आ रही है। दरअसल पुलिस की टीम नाव पर सवार होकर जादवपुर के राजवा गांव में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान उनकी नाम गंडक नदी में पलट गई। नाव पलटने के बाद जिन पुलिसकर्मियों को तैरना आता था वो तैर कर बाहर निकल गए। पर ऐसी खबर है कि तीन जवान अभी भी लापता हैं।
एक पुलिस कर्मी का मिला शव, दो अभी भी हैं लापता
नाव पटने के हादसे के बाद नदी के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन से जुड़े बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मादा से लापता पिलिस्कर्मियों की तलाश की जा रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार गोताखोरों को एक पुलिसकर्मी का शव मिला है। मृत पुलिस कर्मी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है लापता दो और पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है। बता दें कि नव पर 7 सात पुलिसकर्मी सवार थे। जिसमें से चार ने तैओर कर अपनी जान बचा ली। एक पुलिसकर्मी का शव मिला है वहीं दो पुलिसकर्मी अभी भी लापता है।