इस वक्त की बड़ी खबर भभुआ से सामने आ रही है। भभुआ पुलिस ने एक फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। दरअसल जिस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो इनकम टैक्स के सीनियर इंस्पेक्टर बनकर भभुआ के एएनएम कॉलेज जांच करने पहुंचा था। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तब पता चला कि वो इनकम टैक्स इंस्पेक्टर नहीं है। बल्कि फर्जी तरीके से जांच करने पहुंचा था।
‘कॉलेज के प्रिंसिपल को भी धमकाया था‘
फर्जीवाडा करने करने वाला युवक रोहतास जिले के सासाराम के रहने वाला है। जिसका नाम ओम कुमार बताया जा रहा। बता दें कि दो दिन पहले ही इसने कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन कर एडीएम बन कर धमकाया था। जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई थी। इसके बाद जब वो कॉलेज में जांच करने पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।