बिहार एमएलसी चुनाव में नवादा से जीत हासिल करने वाले निर्दलीय एमएलसी अशोक यादव (Nawada MLC Ashok Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर राजद के किए मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीं राजनीतिक गल्यारों से पूर्व राजद विधायक राजबल्लभ यादव के भतीजे अशोक यादव के राजद में शामिल होने की ख़बरें सामने आ रही थी। जिससे लेकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात भी की थी। वहीं दूसरी तरफ अब उनका झुकाव जदयू के तरफ ज्यादा दिख रहा है। उन्होंने सीएम से मुलाकात कर एक बार फिर से सियासत में अनुमान लगाने का खेल शुरू करवा दिया है। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस खेल में कौन बाजी मारता है। राजद या फिर जदयू।
जदयू से मिला सकते है हाथ !
वहीं नवादा में मिडिया से बातचीत के दौरान नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक यादव ने इशारों इशारों में जदयू के साथ हाथ मिलाने की बात कह डाली जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही जदयू में शामिल हो जाएंगे। वैसे अशोक यादव ने यह भी कहा कि पिछले 18 सालों से नवादा में किसी प्रकार का विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले का विकास हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री से भेंट करने पहुंचे।
राजद ने किया था छह साल के लिए बाहर
बता दें की राजद से टिकट नहीं मिलने पर नाराज अशोक कुमार ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत हासिल की है। वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें छह सालों के लिए पार्टी से बाहर कर दिया था। वहीं चुनाव जीतने के बाद सियासी गल्यारों में अटकले लगाई जा रही है कि नवनिर्वाचित एमएलसी फिर से राजद में वापसी कर सकते है। हालांकि उन्होंने सीएम से भेंट-मुलाकात करके सभी को असमंजस में दल दिया है।