मई महीने की शुरुआत आम लोगों की जेब और यात्रा व्यवस्था में कई बड़े बदलाव लेकर आई है। केंद्र व राज्य सरकार की नई नीतियों के कारण अब जरूरी सेवाएं महंगी और सख्त होती जा रही हैं।
1. दूध हुआ और महंगा – हर घर पर असर
महंगाई की एक और मार उन परिवारों पर पड़ी है, जिनका रोज़ का नाश्ता दूध के बिना अधूरा होता है। मदर डेयरी और वेरका के बाद अब अमूल ने भी दूध के दाम ₹2 प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। नई दरें 1 मई से लागू हो चुकी हैं। इससे अमूल गोल्ड, अमूल ताजा, बफैलो मिल्क सहित सभी प्रमुख वेरिएंट प्रभावित हुए हैं।
2. ATM से पैसा निकालना भी अब भारी पड़ेगा
ATM से कैश निकालने वालों को अब फ्री लिमिट के बाद ₹21 की जगह ₹23 प्रति ट्रांजैक्शन देने होंगे। हालांकि फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है — मेट्रो में 3, नॉन-मेट्रो में 5 ट्रांजैक्शन मुफ्त मिलते रहेंगे। RBI ने ATM मशीनों के बढ़ते रखरखाव और सुरक्षा खर्च का हवाला देकर ये निर्णय लिया है।
3. वेटिंग टिकट पर अब नहीं चलेगी ‘एडजस्टमेंट’
रेलवे ने सख्ती दिखाते हुए नया नियम लागू किया है — अब स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट वाले यात्री यात्रा नहीं कर पाएंगे। पकड़े जाने पर भारी जुर्माना और अतिरिक्त किराया वसूला जाएगा। यह कदम यात्रियों की सुविधा और कोच में भीड़ कम करने के लिए उठाया गया है। IRCTC से बुकिंग पर कन्फर्म न होने पर टिकट ऑटोमैटिक कैंसिल हो जाएगा, लेकिन काउंटर टिकट की गड़बड़ी रोकने के लिए निगरानी बढ़ेगी।
4. टिकट बुकिंग में OTP अनिवार्य
अब IRCTC पर किसी भी ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर पर OTP आधारित वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इससे फर्जी बुकिंग और टिकट बिचौलियों पर रोक लगेगी।
5. ग्रामीण बैंकों का विलय – ‘एक राज्य, एक बैंक’ नीति लागू
सरकार ने 10 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश के 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) को मर्ज कर 28 में सीमित कर दिया है। इसका उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को केंद्रीकृत और लागत प्रभावी बनाना है। अब ‘एक राज्य, एक आरआरबी’ नीति के तहत बैंक अपने राज्य के ग्रामीण इलाकों में एकीकृत सेवा देंगे।
6 मई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस योजना की समीक्षा करेंगी।