बिहार में एनडीए सरकार ने युवाओं और पूर्व सैनिकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। राज्य कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए विशेष सशस्त्र पुलिस (SAP) में कुल 17,000 पदों पर अनुबंध आधार पर भर्ती को मंजूरी दे दी है।इस योजना के तहत मुख्य रूप से भारतीय सेना के रिटायर्ड सैनिकों (Ex-Army) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के रिटायर्ड अर्धसैनिक जवानों (Ex-Paramilitary) की नियुक्ति की जाएगी। इससे बिहार पुलिस की ताकत बढ़ेगी और अपराधियों, उग्रवादियों तथा संगठित अपराध के खिलाफ तेज कार्रवाई संभव हो सकेगी।
वर्तमान में कार्यरत SAP जवानों के अनुबंध को भी विस्तार दिया जाएगा, जो कुल 17,000 पदों की संख्या में शामिल होंगे। साथ ही, SAP कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।नीतीश कुमार सरकार का यह फैसला पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है, और योग्य पूर्व सैनिकों के लिए यह सुनहरा अवसर साबित होगा।
सरकार ने सैप जवानों के सैलरी में बढ़ोतरी की है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है. नई दरों के अनुसार, जेसीओ का मानदेय 23800 से बढ़ाकर 35000 कर दिया गया है. इसमें कुल 11200 की वृद्धि हुई है. सैप जवानों का मानदेय 19800 से बढ़ाकर 30000 और रसोइयों का मानदेय 15100 से बढ़ाकर 25000 कर दिया गया है.






















