बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह साल बेहद खास होने जा रहा है। रेलवे इस साल प्रदेश को 6 नई ट्रेनों की सौगात देने की तैयारी में है। इसमें पहली बार स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल होगी, जो लंबी दूरी के यात्रियों के लिए एक क्रांतिकारी सुविधा साबित होगी। इसके अलावा, एक फास्ट पैसेंजर और 4 सुपरफास्ट ट्रेनें भी पटना से दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे व्यस्ततम मार्गों पर चलाई जाएंगी।
भीड़भाड़ वाले रूट्स पर मिलेगी राहत
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर स्टेशन से इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। लंबे समय से यात्री इन मार्गों पर टिकट कंफर्म न मिलने की समस्या से परेशान थे। त्योहारों के मौसम में तो हालात और भी बदतर हो जाते थे। लेकिन अब, नई ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को वेटिंग टिकट के झंझट से राहत मिलने की उम्मीद है।
स्लीपर वंदे भारत: बिहार को पहली हाई-टेक ट्रेन
बिहार को पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली है, जो नई दिल्ली और पटना के बीच चलेगी। यह ट्रेन देशभर में पारंपरिक स्लीपर ट्रेनों की तुलना में ज्यादा आरामदायक, तेज़ और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसके कोच एयरक्राफ्ट स्टाइल में डिजाइन किए गए हैं, जिससे यात्रियों को उड़ान जैसी सुविधा मिलेगी।
पटना-गया के यात्रियों को मिलेगी राहत
पटना और गया के बीच भी एक नई फास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी, जो प्रतिदिन कई फेरे लगाएगी। यह उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी जो रोज़ाना इस रूट पर सफर करते हैं।
दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेनें
बिहार से दक्षिण भारत के लिए कनेक्टिविटी को लेकर भी बड़ी खुशखबरी है। पुणे, बेंगलुरु और सिकंदराबाद के लिए दो नई सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही इन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पटना-गया और पटना-डीडीयू (मुगलसराय) मार्ग पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले 3-4 महीनों में पटरी सुधार कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे ट्रेनों की औसत स्पीड में बढ़ोतरी होगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना से बड़े बदलाव
रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में नई ट्रेनों की संख्या और बढ़ सकती है। साथ ही, पटना और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर हाई-स्पीड ट्रेनों को सुचारु रूप से चलाने के लिए अधोसंरचना सुधार किए जा रहे हैं।
जल्द होगा नई ट्रेनों का ऐलान
रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही नई ट्रेनों की घोषणा कर दी जाएगी और उनका संचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। बिहार के यात्रियों के लिए यह खबर राहत भरी है, क्योंकि इससे यात्रा की सुविधा, ट्रेन की स्पीड और कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।