बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले इंडी गठबंधन के भीतर मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच तकरार खुलकर सामने आ गई है। एक ओर जहां RJD तेजस्वी यादव को गठबंधन का स्पष्ट चेहरा बताकर मैदान में उतरने की तैयारी में है, वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं कर रही। लेकिन अब सीएम फेस और सीट शेयरिंग पर जल्द ही महागठबंधन के बीच पेंच सुलझने के आसार नज़र आ रहे हैं।
बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी पर कांग्रेस का सख्त रुख, सचिन पायलट ने भी सीएम पद को लेकर घुमा दिया
सूत्रों के मुताबिक, 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक होने जा रही है। जिसमें RJD, कांग्रेस और वाम दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक का फोकस भले ही सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर हो, लेकिन तेजस्वी को सीएम फेस बनाने के मुद्दे पर भी गर्मागर्म बहस होने की पूरी संभावना है। कांग्रेस की ओर से हाल ही में प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने साफ किया कि पार्टी मुख्यमंत्री पद पर फैसला चुनाव नतीजों के बाद करना चाहती है। यह बयान RJD की उस घोषणा के ठीक उलट है जिसमें तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता बताया गया है।
‘DK टैक्स चुकाए बिना बिहार में पत्ता भी नहीं हिलता..’ बक्सर में गरजे तेजस्वी यादव
RJD नेताओं का कहना है कि महागठबंधन अगर तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार नहीं घोषित करता है, तो जनता के बीच भ्रम की स्थिति बनेगी। उनके मुताबिक, तेजस्वी पिछले विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन का चेहरा थे और जनता के बीच उनकी स्वीकार्यता सबसे अधिक है। हालांकि सभी दल फिलहाल संयम बरतते हुए बातचीत के जरिए समाधान निकालने की बात कह रहे हैं।