सक्षमता परीक्षा पास 1.87 लाख से अधिक शिक्षको की पदस्थापना के लिए काउंसेलिंग अगस्त के पहले हफ्ते मे कराने की योजना है. संभवत: एक अगस्त से काउंसेलिंग हो सकती है. काउंसेलिंग के बाद पदस्थापना होते ही सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षक सीनियर शिक्षक बन जायेगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिदधार्थ ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारियों और अधीनस्थ अफसरो के साथ हुई सक्षमता परीक्षा पास शिक्षको की काउंसेलिंग कराने के लिए तैयारी करने के लिए कहा है.
फिलहाल जिला स्तर पर काउंसेलिंग का प्रस्ताव है.सोमवार को संभवत: औपचारिक स्तर पर इसकी चिटठी भी जारी हो जायेगी. सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को उनकी च्वाइस के तीन जिलों में पदस्थापना की जानी है. उल्लेखनीय है कि चुनाव के कारण काउंसेलिंग रोक दी गयी थी.
बीपीएससी शिककों के संदर्भ मे होना है बड़ा निर्णय
जानकारी के मुताबिक बीपीएससी से बहाल शिक्षकों का दो साल का परोविजन पीरियड चल रहा है. इसलिए उनकी नये सिरे से पोस्टिंग के लिए नियमावली मे बदलाव जरूरी होगे. कैबिनेट से मंजूरी लेनी होगी. विभाग ने निर्णय के लिए हाल मे एक उच स्तरीय समिति गठित की है. इस समिति की एक अनौपचारिक बैठक हो चुकी है. इस समिति को अभी अपनी रिपोर्ट देनी है. इसके बाद ये मामला सरकार के पास जायेगा. नियमावली को वहां से मंजूरी लेनी होगी