मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला के तुर्की थाना इलाके में कल रविवार (02 मई) को बेखौफ लुटेरे दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के दौरान नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में मौजूद दुकानदार और ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और लगभग 13 लाख की ज्वेलरी सहित नगदी लूट ली।
इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार और बिहार पुलिस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि बिहार की विधि व्यवस्था का आज फिर जनाजा निकालते हुए बेख़ौफ़ अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े आभूषण दुकान से बड़ी लूट की। बिहार में पुलिस बदमाशों से डरी रहती है, अपराधी निडर रहते है और सरकार हर घटना पर बेशर्मी की चादर ओढ़े सोई रहती है। वैश्य वर्ग के दुकानदारों और व्यापारियों के साथ प्रतिदिन सैकड़ों लूट की घटनाएं हो रही है, हत्याओं की तो गिनती ही नहीं!

दरअसल, पूरा मामला जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी सरैया रोड की है, जहां आधा दर्जन की संख्या में अपराधी हथियार के बल पर दुकानदार को बंधक बना कर करीब 13 लाख का आभूषण लूटकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना की वारदात दुकान में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। दुकान में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की सुराग लगाने में जुटी पुलिस।
बांका पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव.. SP को लगा दिया फोन, पुलिस पर भड़के
मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि अपाचे सवार आधा दर्जन की संख्या में अपराधी नकाब लगाकर दुकान में घुसे हैं और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। वैशाली जिले के सभी अपराधी के होने की आशंका जाता रहे हैं। ज्वेलरी और सामग्री की लूट हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और नाकाबंदी कर अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।