Bihar News रोहिणी आचार्य कहा है कि “जो जिंदा है उसे अमृत किया जा रहा है और जो मृत है उसे जिंदा बताया जा रहा है।” यह बयान उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर विपक्ष पर पलटवार करते हुए दिया है। रोहिणी आचार्य ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव खुलकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दे रहे हैं, हालांकि राहुल गांधी की ओर से तेजस्वी को लेकर कोई बयान नहीं आया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें। रोहिणी आचार्य ने कहा कि वे वोटर अधिकार यात्रा में सारण की जनता के साथ शामिल होंगी और अपने हक के लिए आवाज उठाएंगी।
तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने पर: रोहिणी ने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें और वे उनके नेतृत्व में विश्वास करती हैं।
निशांत कुमार के राजनीति में आने पर रोहिणी ने कहा कि निशांत कुमार के साथ वे खेली और बड़ी हुई हैं और उन्हें लगता है कि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए।
तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने पर रोहिणी ने कहा कि हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और इस पर वे कुछ नहीं कह सकतीं। अमित शाह के बयान पर रोहिणी ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो कभी आडवाणी जी के चेला बनकर घूमते थे, आज उनका क्या हाल हो गया है






















