भागलपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टला है ,दरअसल भागलपुर रेलवे यार्ड से लोडर पर लोड कर ट्रेन की बोगी को स्टेशन परिसर लाया जा रहा था, इसी दौरान लोहिया पुल पर लोडर का ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी लोहिया पुल को तोड़ते हुए नीचे गिर गई, इस दौरान ट्रेन की बोगी लोहिया पुल पर गिर पड़ी, गनीमत रही की लोडर के चालक के सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बची, हम बता दें की लोहिया पुल के ठीक बगल में भागलपुर रेलवे स्टेशन है और हमेशा लोगों की भारी आवाजाही इस रास्ते से होते रहती है।
बालू माफिया पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का सख्त रुख, पुलिस-प्रशासन की जवाबदेही तय होगी, सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
Bihar Sand Mafia Action: बिहार में अवैध खनन और बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई को अब और तेज़, कड़ा और...




















