छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर में 20 और कांकेर में 4 नक्सलियों को ढेर किया गया। मौके से ऑटोमैटिक हथियार बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया।
बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर ऑपरेशन जारी
नक्सल प्रभावित बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर ताबड़तोड़ हमला किया है। जवानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर रखा है और दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की है और इसे सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि बताया है।
नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर IED ब्लास्ट
इसी बीच, नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर थुलथुली इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है। यहां भी सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल इलाके को खंगाल रहे हैं।
नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2024 में अब तक 71 ढेर
छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 71 नक्सली मारे जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, 2024 में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने करीब 300 नक्सलियों को मार गिराया और 290 से अधिक हथियार जब्त किए गए हैं।