बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच विशेष निगरानी विभाग (Bihar Vigilance Raid) ने एक बार फिर बड़ा संदेश दिया है। इस बार कार्रवाई भवन निर्माण विभाग के एक शीर्ष अधिकारी तक पहुंची है, जहां निदेशक स्तर के अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। विशेष निगरानी विभाग की टीम ने एक साथ भागलपुर और पटना में छापेमारी कर प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
जानकारी के मुताबिक, विशेष निगरानी विभाग ने भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के खिलाफ शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई शुरू की है। आरोप है कि उन्होंने अपनी सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए करीब 2 करोड़ 82 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की, जो उनकी ज्ञात वैध आय से कई गुना ज्यादा बताई जा रही है। इस कार्रवाई को हाल के दिनों में निगरानी विभाग की सबसे महत्वपूर्ण छापेमारी में से एक माना जा रहा है।
सहरसा में रिश्वतखोरी पर बड़ा प्रहार.. जमीन के नाम पर सौदेबाजी कर रहा राजस्व कर्मचारी रंगे हाथ धराया
सूत्र बताते हैं कि गजाधर मंडल वर्तमान में दरभंगा में पदस्थापित हैं, लेकिन उनकी चल-अचल संपत्तियां बिहार के अलग-अलग जिलों में फैली हुई हैं। इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने भागलपुर और पटना में स्थित उनके आवासीय और कार्यालय परिसरों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। तलाशी के दौरान अधिकारियों ने संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, बैंक लेनदेन, निवेश और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड खंगालने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
विशेष निगरानी विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के संशोधित प्रावधानों के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि लोक सेवक होने के बावजूद गजाधर मंडल ने जानबूझकर और अवैध तरीके से ऐसी संपत्ति अर्जित की, जिसका वे संतोषजनक और वैधानिक स्रोत नहीं बता पाए। इसके साथ ही भारतीय न्याय संहिता 2023 की संबंधित धाराओं को भी इस मामले में जोड़ा गया है, जिससे केस की गंभीरता और बढ़ गई है।

मामले में विशेष न्यायाधीश, निगरानी, पटना द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी अभी जारी है और अधिकारियों द्वारा जब्त दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। निगरानी विभाग का मानना है कि जांच पूरी होने के बाद संपत्तियों का वास्तविक आकलन सामने आएगा और इससे जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।






















