बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसका जीता जागता उदहारण आज बुधवार को समस्तीपुर (Samastipur) में देखने को मिला। जहां डकैतों ने बैंक में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने दलसिंहसराय थाना (Dalsinghsarai Police Station) क्षेत्र काली चौक जेल रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) से 10 लाख की लूट कर ली। लुटेरे 5 की संख्या में थें। अपराधियों ने हथियार के बल पर इस लूट के घटना को अंजाम दिया है। वहीं दहशत फ़ैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की।
बैंककर्मियों के मोबाइल और टैब भी ले गए
बैंककर्मियों ने बताया कि आज सुबह 10.30 बजे 5 नकाबपोश डकैत बैंक के अंदर घुसे फिर उसके बाद डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों के साथ मारपीट की। हथियार के साथ अपराधियों को देखकर बैंककर्मियों के होश उड़ गए। कर्मियों से मारपीट करने के बाद डकैतों ने कैश काउंटर में रखे 10 लाख रुपए लूट लिए। यहां तक कि डकैतों ने बैंककर्मियों के मोबाइल और टैब भी लूट लिए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा

घटना की जानकारी जैसे हीं पुलिस को मिली वैसे हीं पूरे दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस बैंककर्मियों से मामले की पूछताछ कर रही है। वहीं बैंक के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है ताकि CCTV फुटेज किसी के हाथ नहीं लगे। DSP और थानेदार ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक 10 लाख रुपए की लूट की बात सामने आई है। पुलिस मौके पर कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है।