बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के लिए महागठबंधन का घोषणा-पत्र (चुनावी मैनिफेस्टो) आना शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में मैनिफेस्टो के पहले भाग का ऐलान किया। इसमें अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए महागठबंधन ने कई वादे किए हैं। इसे अति पिछड़ा न्याय संकल्प नाम दिया गया है। इसमें पंचायत और निकायों में ईबीसी को 30 फीसदी आरक्षण और एससी-एसटी की तरह अति पिछड़ा अत्याचार निवारण कानून बनाने के वादे किए गए।
तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बताया आरक्षण चोर.. बोले- न लालू जी डरे, न हम डरेंगे
अपने संबोधन में मुकेश सहनी ने कहा आज बिहार के लिए बहुत बड़ा दिन है, मैं अति पिछड़ा का बेटा हूं, हमारी जितनी सीट है उसमें 37 प्रतिशत सीट अति पिछड़ा को देंगे। आज अतिपिछड़ा समाज के लिए जो घोषणाएं हुई हैं, निश्चित ही ये बड़ा बदलाव लेकर आएगी। जिस तरह से बाबा साहेब अंबेडकर जी ने दलित और आदिवासी वर्ग को आरक्षण देकर, उन्हें आगे बढ़ाया, ठीक उसी तरह से अतिपिछड़ा समाज के जीवन में भी उत्थान होगा।
अब अपनी हिस्सेदारी लो.. पटना में ‘अतिपिछड़ा न्याय’ सम्मेलन बोले खरगे-राहुल
गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस वर्किंग काउंसिल यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने के लिए देशभर के कद्दावर कांग्रेसी नेता पटना में हैं। पटना में बुधवार को अति पिछड़ा न्याय संकल्प की बैठक भी हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ ही बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन में शामिल घटक दलों के अन्य नेता शामिल हुए।






















