बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज घोषित एनडीए के सीट बंटवारे ने राज्य की सियासी तस्वीर को नया मोड़ दे दिया है। एनडीए ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLM) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को छह-छह सीटें दी गई हैं। इस सीट बंटवारे में जदयू की सीटें 2020 के मुकाबले कम हुई हैं। इसी पर पप्पू यादव ने तंज कसा है।
पप्पू यादव ने कहा है कि “संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया। नीतीश कुमार जी को सीएम की गद्दी छोड़ने हेतु मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा। BJP 101 सीट और बीजेपी की H टीम मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीट। पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गई अर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी। JDU 101 पर! नीतीश जी को फिनिश करने का अभियान पूरा, अति पिछड़ा और दलित समाज चेत जाओ, बीजेपी भगाओ अपना अधिकार सम्मान बचाओ!”
हालांकि एनडीए में तो सीट शेयरिंग का फार्मूला बन गया है, लेकिन महागठबंधन में अभी तक खींचतान जारी है। राजद इस परेशानी को अभी तक हल नहीं कर सकी है। कांग्रेस ने राजद को पटना से दिल्ली तक दौड़ लगवा दी है। दूसरी ओर वीआईपी भी दौड़ते-भागते दिल्ली पहुंच रही है।






















