बिहार में प्रशासनिक ढांचे में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया, जिसमें 12 जिलों में नए जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) की नियुक्ति की गई है। यह फैसला सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के बाद लागू हुआ।
इस बदलाव में पूर्णिया, समस्तीपुर और सीतामढ़ी जैसे महत्वपूर्ण जिलों को भी नए अफसर मिले हैं। अंजनी कुमार को पूर्णिया का डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (डीडीसी) नियुक्त किया गया है, जबकि ज्ञान प्रकाश को समस्तीपुर नगर आयुक्त और डॉ. गजेंद्र कुमार सिंह को सीतामढ़ी नगर आयुक्त बनाया गया है। इन बदलावों से कई जिलों में प्रशासनिक कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।
डीटीओ के पद पर जिन अफसरों की नियुक्ति हुई है, उनमें सहरसा के सुजीत कुमार बरनवाल, पश्चिम चंपारण की रितु रानी, अरवल के अमनप्रीत सिंह, किशनगंज के दीक्षित श्वेतम, रोहतास के राकेश कुमार सिंह, नालंदा के राहुल सिन्हा, भोजपुर के अमित कुमार, जहानाबाद के अविनाश कुमार, औरंगाबाद की सुनंदा कुमारी, बेगूसराय के राजीव कुमार, सुपौल के डॉ. संजीव कुमार सज्जन, सीतामढ़ी के प्रशांत कुमार और शेखपुरा की बेबी कुमार शामिल हैं। इनमें से कई अधिकारी पहले एसडीओ के पद पर कार्यरत थे।
इसके अलावा, मो. मंजूर आलम, मो. फरीद अहमद, विपिन कुमार यादव, ललन प्रसाद और राजमोहन झा को राज्य खाद्य निगम, पटना में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं नवनील कुमार को अररिया, कुमार प्रशांत को मुजफ्फरपुर, राजीव रंजन सिन्हा को पश्चिम चंपारण और मनोज कुमार को कटिहार में अपर समाहर्ता के पद पर नियुक्त किया गया है।





















