बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर एक बार फिर अपराध की बड़ी वारदात से दहल उठा है। सोमवार की रात शिवगंज मोहल्ले में मेट्रो परियोजना से जुड़े एक जूनियर इंजीनियर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घायल इंजीनियर एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायल अभियंता मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से जुड़े हैं और स्थानीय स्तर पर कार्यरत थे। सोमवार रात जब वे एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इंजीनियर पर हमला किसी पुरानी रंजिश का परिणाम था या फिर इसके पीछे कोई अन्य आपराधिक मंशा थी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, इंजीनियर के व्यक्तिगत व पेशेवर जीवन से जुड़ी जानकारियों और घटनास्थल के चश्मदीदों से पूछताछ कर इस केस की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए भोजपुर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।