Bihar Labour Scheme: विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर बिहार सरकार ने राज्य के लाखों श्रमिकों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 16 लाख 4 हजार 929 श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजना (Annual Clothing Assistance Scheme) के अंतर्गत 802 करोड़ से अधिक राशि का सीधा अंतरण किया गया है। इस योजना के तहत हर श्रमिक को 5 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है, जिससे उनके सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
सीएम नीतीश कुमार ने इस पहल को एक सुखद संयोग बताते हुए कहा कि आज जहां सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा हो रही है, वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस भी है। इस अवसर को खास बनाने के लिए राज्य सरकार ने यह आर्थिक सहयोग सीधे श्रमिकों तक पहुंचाने का काम किया है।
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर CM नीतीश सहित तमाम नेताओं दी बधाई.. BJP मनाएगी सेवा पखवाड़ा
मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश और नागरिकों के विकास के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। आज जब बिहार में श्रमिकों के खातों में 802 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित हो रही है, यह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम साबित होगा।
इसके साथ ही नीतीश सरकार ने प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का शुभारंभ भी किया। सरकार का दावा है कि इस पोर्टल से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। सीएम ने कहा कि बिहार आज विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के नए आयाम छू रहा है और इसमें श्रमिक वर्ग का योगदान अतुलनीय है। श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य करती रहेगी।
















