बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई है। उन पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के दौरान अनुचित व्यवहार किया। आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रगान का सम्मान न करते हुए अनदेखी की या लापरवाही दिखाई। यह मामला सामने आते ही विवाद का रूप ले चुका है और इस पर कानूनी कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
कानूनी पेचीदगी और सियासी तकरार
विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर मुख्यमंत्री पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह देश के संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ होगा। भारतीय संविधान और कानून के तहत राष्ट्रगान का अपमान करना एक गंभीर अपराध माना जाता है, जिस पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
वहीं, विपक्ष ने इस मुद्दे को लपक लिया है और मुख्यमंत्री पर राष्ट्रीय अस्मिता से खिलवाड़ करने का आरोप लगा दिया है। विपक्षी दलों का कहना है कि नीतीश कुमार को इस मामले पर स्पष्ट स्पष्टीकरण देना चाहिए।