भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त एयरस्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इसी कड़ी में बिहार के छह प्रमुख जिलों – पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, पटना और बेगूसराय में बुधवार को मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास किया गया।
सायरन बजा, 10 मिनट का ब्लैकआउट, तैयार हुआ आपातकालीन सिस्टम
बुधवार शाम 6:58 बजे इन जिलों में सायरन बजाया गया। ठीक 7:00 बजे बिजली आपूर्ति काट दी गई, जिससे ब्लैकआउट की स्थिति पैदा हुई। 7:10 बजे बिजली बहाल कर दी गई। इस दौरान पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें आपातकालीन प्रतिक्रिया की तैयारी में जुटी रहीं।
महावीर मंदिर में एंट्री बंद, लोगों को रोका गया
पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 7:30 बजे तक श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई। इस दौरान मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षात्मक उपाय अपनाए गए।
कटिहार और बेगूसराय में विशेष अभ्यास
कटिहार में पुलिस गाड़ियों से लगातार ब्लैकआउट की घोषणा की गई, ताकि लोग सतर्क हो सकें। वहीं बेगूसराय के सदर अस्पताल और इंजीनियरिंग कॉलेज में “जंग के समय नागरिकों की जान कैसे बचाई जाए” इस विषय पर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया।