खबर मोतिहारी (Motihari) की है। जहां आज महिला दिवस के मौके पर हजारों आंगनबाड़ी सेविका सहायिका महिला सड़क पर उतरी और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का जत्था शहर से निकल कर समाहरणालय तक पहुंचा और फिर वहां भी जमकर प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के भीड़ की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व भारी संख्या में पुलिस बल को समाहरणालय चौक को बैरिकेटिंग कर घेर दिया गया। फिर जब आंदोलनकारी महिलायें मौके पर पहुंची तो पुलिस बल के द्वारा उन महिलाओं को वहीं पर रोक दिया गया।
सम्मान करने के बजाए शोषण

वहीं महिला प्रतिनिधि द्वारा उनके मांग पत्र को सदर एसडीएम ने लिया और फिर काफी समझाने बुझाने के बाद आंदोलन को समाप्त करवाया। इन सब के बीच आपको बता दें कि आंदोलन पर उतारू महिलाओं ने बताया कि वर्षो से ये लोग मांग कर रहे है कि इनके मानदेय को बढ़ाया जाए और सरकारी वेतनमान लागु किया जाए। सरकार लगातार महिलाओं का सम्मान करने के बजाए शोषण कर रही है। वहीं मौके पर मौजूद सदर एसीएम ने कहा कि आंदोलनकारी महिलाओ की मांग पात्र को ले लिया गया है और उसे आगे भी बढ़ा दिया जाएगा।
