बिहार जल्द ही डेवलपमेंट की ओर आगे बढ़ता जा रहा है। बिहार को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है। सहरसा- सियालदह अप डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द चलेगी। सहरसा से सियालदह तक जाने वाली ये पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। ट्रेन के चलने से सहरसा सहित सुपौल और मधेपुरा के लोगों को सियालदह जाने के लिए नया रूट मिल जाएगा। नई ट्रेन चलाने को लेकर पूर्व मध्य रेल ने तैयारी शुरू कर दी है।
वंदे भारत का रूट हाटे बाजारे से अलग खगड़िया, झाझा होकर होगा। इस ट्रेन के चलने से सहरसा सहित सुपौल और मधेपुरा के लोगों को सियालदह जाने के लिए नया रूट मिल जाएगा। इस ट्रेन से श्रद्धालु देवघर भी आ जा सकेंगे। जब वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा तो 110 किमी प्रति घंटे की गति से सहरसा-मानसी रूट पर चलेगी।
वहीं, पटना से दिल्ली जाने वाले वंदे भारत ट्रेन को 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 4 नवंबर और 7 नवंबर को पटना से दिल्ली के लिए खोला जाएगा। पटना से दिल्ली की दूरी वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस 11 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। पटना से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सुबह 7:30 बजे खुलकर शाम में 7:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। जबकि दिल्ली से पटना आने वाली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस सुबह 8:25 पर खुलेगी और पटना शाम 8:00 बजे पहुंचेगी।
बता दें कि इससे पहले हाल ही में बिहार को चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली थी। जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। जिसमें टाटानगर-पटना, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के अलावा देवघर-वाराणसी वंदे भारत शामिल हैं।