मामला गांधी के कर्मभूमि चम्पारण (Champaran) का है। जहां असमाजिक तत्वों ने गांधी के मूर्ति को तोड़ दिया है। घटना मोतिहारी (motihari) के नगर थाना क्षेत्र के चर्खा पार्क के पास की है। जहां सुबह लोगों ने देखा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के मूर्ति को तोड़ कर अलग फेंक दिया है।
डीएम व एसपी मौके पर
वहीं स्थानीय लोगों ने मामले कि जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद तुरत डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे और फिर उन लोगों के सामने ही छतिग्रस्त मूर्ति को उठाकर संग्रहित किया। मौके पर पहुंचे डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी कुमार आशीष ने बारीकी से घटनास्थल के जायजा लिया और फिर कहा कि इस मामले में दोषियों को चिन्नहित कर कार्यवाई की जाएगी।

चम्पारण गांधी की कर्मभूमि
इन सब के बीच आपको बता दें की चर्खा पार्क के पीछे एक पार्क का आयोजन किया जा रहा है और इसी नवनिर्मित पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित की गई थी जिसे असमाजिक तत्वो द्वारा तोड़ दिया है। हालांकि मौके पर पहुंचे जिलाधिकरीं ने कहा कि चम्पारण गांधी की कर्मभूमि रही है जहाँ से उन्होंने अहिंसा की लड़ाई लड़ी थी।यही वजह है कि आज सभी लोगों के आत्मा में गांधी जी का विचार बसा हुआ है। जो असामाजिक तत्व ये समझते हैं कि मूर्ति छतिग्रस्त करने से उनके विचार समाप्त हो जाएंगे तो ऐसा नहीं है। हालांकि जिसने भी ये घटना की है उन्हें चिन्हित कर सख्त कार्यवाई की जाएगी।
