बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बागी नेता और पूर्व प्रत्याशी श्री अच्छेलाल प्रसाद यादव को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत देकर उनका मनोबल बढ़ा दिया। समर्थकों ने उन्हें 30 लीटर दूध से अभिषेक कराकर अनोखा सम्मान प्रदान किया, जो क्षेत्रीय राजनीति में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।
मुंगेर की इस सीट पर विरासतों की जंग, रिटायर्ड IAS से लेकर दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबला
चिरैया विधानसभा क्षेत्र, जो पूर्वी चंपारण जिले के अंतर्गत आता है, हमेशा से भाजपा और राजद के बीच कड़ा मुकाबला का मैदान रहा है। 2020 के चुनाव में भाजपा के लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने राजद के अच्छेलाल यादव को बेहद करीबी मुकाबले में हराया था। इस बार भी वोटिंग 6 नवंबर को पहले चरण में होनी है, लेकिन टिकट वितरण को लेकर राजद में फूट नजर आ रही है। पार्टी ने अच्छेलाल यादव के बजाय लक्ष्मी नारायण यादव को टिकट थमा दिया, जिसके बाद अच्छेलाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया।
सोमवार को चिरैया प्रखंड के विभिन्न गांवों में अच्छेलाल यादव के स्वागत का सिलसिला चला। समर्थकों ने न केवल पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका स्वागत किया, बल्कि 30 लीटर शुद्ध दूध से उनका अभिषेक भी किया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां ग्रामीणों के उत्साह को देखते ही बन रहा था। एक स्थानीय समर्थक ने कहा, “अच्छेलाल जी ने पिछले पांच सालों में क्षेत्र के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। टिकट न मिलने से निराशा हुई, लेकिन हम उनके साथ हैं। यह दूध अभिषेक हमारा स्नेह और विश्वास का प्रतीक है।” वही राजद ने भरोसा जता 2020 में अच्छेलाल यादव को चिरैया विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा था परंतु भाजपा की आँधी और पूर्व विधायक सह 2025 राजद प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण यादव निर्दलीय मैदान में आने के कारण दूसरे स्थान पर रहे।और भाजपा के लालबाबू गुप्ता 2020 में जीत दर्ज किया साथ ही 2025 विधानसभा चुनाव में भाजपा की चिरैया विधानसभा प्रत्याशी सह विधायक लालबाबू गुप्ता चुनावी मैदान में है।






















