बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान को धार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले से औपचारिक शुरुआत की। मीनापुर और कांटी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित एनडीए की जनसभाओं में उन्होंने विकास, शांति और रोजगार के मुद्दों पर जोर देते हुए जनता से गठबंधन को फिर से मौका देने की अपील की। खास तौर पर, उन्होंने वादा किया कि अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
सम्राट चौधरी को अज्ञानी बताते हुए पप्पू यादव का तीखा प्रहार, राहुल गांधी से की तुलना
मीनापुर में पहली सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी सरकार पिछले 20 वर्षों से लगातार विकास के काम कर रही है। पहले की सरकारों में शाम ढलते ही लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे, लेकिन अब बिहार में शांति और भाईचारा है। हिंदू-मुस्लिम दंगे खत्म हो चुके हैं, मंदिरों में चोरी-चकारी बंद हो गई है।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ वोट मांगने आते हैं, जबकि एनडीए विकास पर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कानून-व्यवस्था में सुधार, सड़क, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। 24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार बनी थी, तब बिहार की स्थिति बेहद खराब थी। लोग शाम होते ही घरों से निकलने से डरते थे। हमने समाज में शांति, सुरक्षा और विकास का माहौल बनाया है,”उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा – “विकास के कार्यों को याद रखिए, अफवाहों में मत आइए।”सभा के दौरान एक दिलचस्प पल तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद को माला पहनाने के लिए हाथ बढ़ाया, तभी बगल में खड़े राज्यसभा सांसद संजय झा ने उनका हाथ पकड़ लिया। मुख्यमंत्री मुस्कुराए और बोले –ई गजब आदमी है भाई, हाथ काहे पकड़ते हो!”उनकी इस बात पर मंच और भीड़ में ठहाके गूंज उठे। इसके बाद उन्होंने रमा निषाद को माला पहनाई।गौरतलब है कि रमा निषाद, भाजपा के पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं और इस बार भाजपा ने उन्हें औराई विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री रामसूरत राय की जगह उन पर भरोसा जताया है।