बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) ने अपनी उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी की है, जिसमें चैनपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और मंत्री मोहम्मद जमा खां को फिर से टिकट दिया गया है। यह उनका एनडीए गठबंधन के तहत पहला चुनाव होगा, क्योंकि 2020 में वे बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर जीते थे। जदयू ने कुल 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के चार प्रत्याशी शामिल हैं, जिनमें जमा खां प्रमुख हैं।
सीएम नीतीश कुमार का बयान, समस्तीपुर रैली में पीएम मोदी का जिक्र कर विपक्ष पर तंज
सिंबल मिलने के बाद जैसे ही मंत्री जमा खां कैमूर पहुंचे, वैसे ही जिले के मोहनिया स्थित दादर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। तमाम अफवाहों और कयासों के बीच एनडीए ने मुझ पर भरोसा जताया, उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। मेरा अब तक का काम और संघर्ष देखकर मुझे फिर से मौका दिया गया है। मैं कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं करता, विकास और सौहार्द की बात करता हूं।”
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मंत्री जमा खां ने कहा: “जो लोग नफरत का चश्मा पहनकर राजनीति कर रहे हैं, उनकी बात मैं नहीं करना चाहता। बिहार को अगर विकास, काम और भाईचारा चाहिए, तो एनडीए की सरकार जरूरी है।”एक-एक सीट पर पांच-पांच लोग दावेदार हैं। लोकतंत्र में टिकट मांगना सभी का अधिकार है, लेकिन एनडीए नेतृत्व ने जिसे योग्य समझा, उसे प्रत्याशी बनाया।”इस बार न केवल चैनपुर, बल्कि कैमूर की चारों विधानसभा सीटें एनडीए जीतेगा और एक बार फिर बिहार में विकास वाली सरकार बनेगी






















