बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है और एनडीए गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य के मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नितिन नबीन ने मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में एनडीए की मजबूत रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए के नेता मैदान में उतर चुके हैं, जबकि विपक्षी दलों के नेता अभी घर के अंदर ही सिमटे हुए हैं।
नितिन नबीन ने कहा, “एनडीए के नेता चुनावी मिशन के साथ मैदान में उतर चुके हैं। हम लोगों ने अपनी रणनीति भी बना ली, सीटों का आंकड़ा तय किया और प्रत्याशियों का भी चयन किया। अब सभी नेता प्रचार अभियान के लिए मैदान में उतरने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी दौरा किया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई जगह नामांकन पर गए। अन्य राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी नामांकन के लिए आए। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता हैं जो अभी घर से बाहर निकलने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।”
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब बिहार में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव (6 और 11 नवंबर) की तैयारियां जोरों पर हैं। एनडीए ने सीट बंटवारे पर सहमति जताई है और भाजपा ने अपनी पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जिसमें नितिन नबीन का नाम भी बांकीपुर से शामिल है।