Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन भी विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच जमकर तल्खी देखने को मिली। राजद नेता राबड़ी देवी ने जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को ‘नाली का कीड़ा’ बताया, जबकि आरजेडी के वरिष्ठ विधायक भाई बीरेंद्र ने बीजेपी पर ‘गुंडाराज’ और ‘अंग्रेजों का दलाल’ होने का आरोप लगाया। विधानसभा में माइक तोड़ने से लेकर हाथापाई तक की घटनाएं हुईं, जिससे सदन का माहौल गरमा गया।
राबड़ी देवी का हमला: ‘जेडीयू-बीजेपी नाली का कीड़ा’
बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र के समापन दिन भी राजनीतिक तनाव कम नहीं हुआ। विपक्ष की नेता और राजद की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने सत्तारूढ़ दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी नाली के कीड़े हैं, जो लोगों को ठग रहे हैं। राबड़ी देवी ने आगे कहा कि सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे डरने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं, लेकिन हम लोगों के सामने ये टिक नहीं पाएंगे।
भाई बीरेंद्र का बयान: ‘बीजेपी अंग्रेजों का दलाल, गुंडाराज चला रही है’
आरजेडी के वरिष्ठ विधायक भाई बीरेंद्र ने भी सत्तापक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी को “बड़का झूठा पार्टी” बताते हुए कहा कि ये लोग हेलमेट पहनकर दिखावा करते हैं कि डरे हुए हैं, लेकिन असल में ये गुंडाराज चला रहे हैं। भाई बीरेंद्र ने विधानसभा में हुई हाथापाई का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के विधायकों ने माइक तोड़ दिया और हमारे लोगों पर हमला किया। अगर हम बीच में नहीं पड़ते तो विपक्ष के विधायकों को गंभीर चोट लग सकती थी।
उन्होंने बीजेपी पर और भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग नरेंद्र मोदी की तरह नाटक करते हैं। ये अंग्रेजों के दलाल हैं और नाथूराम गोडसे की पैदाइश हैं।