बिहार विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन सदन का माहौल अचानक गरमा गया। सवाल-जवाब की प्रक्रिया के दौरान बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव और राजद विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सदन में राजद विधायक ललित यादव ने एक पूरक प्रश्न पूछा, जिसका जवाब देने के लिए मंत्री विजेंद्र यादव खड़े हुए। लेकिन जवाब देने के बीच में ही राजद विधायकों ने टीका-टिप्पणी शुरू कर दी। इस पर मंत्री गुस्से से उबल पड़े और उन्होंने अपना जवाब रोकते हुए तीखा पलटवार किया – “महोदय, ऐसे नहीं चलेगा! आपसे बेवकूफ हैं क्या ये? आप ज्यादा काबिल हैं इनसे?”
सदन में मचा बवाल, मंत्री ने खोले पुराने राज
राजद विधायकों की लगातार टिप्पणी से नाराज मंत्री विजेंद्र यादव ने सदन में ही उनकी राजनीतिक यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि “जब आप समता पार्टी में थे, तब भी हमने आपको देखा था। उस वक्त आप क्या नारे लगाते थे, वह भी हमें याद है। आप जहां होते हैं, उसी के खिलाफ नारा देते हैं!”
मंत्री के इस बयान पर सदन में सन्नाटा छा गया, लेकिन जल्द ही राजद विधायकों की ओर से शोरगुल शुरू हो गया। माहौल इतना गर्म हो गया कि विधानसभा अध्यक्ष को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने मुस्कुराते हुए माहौल को हल्का करने की कोशिश की और कहा – “जाने दीजिए, रहने दीजिए, सारा भेद मत खोलिए!”