बिहार विधानसभा के शीतकान सत्र (Bihar Assembly Winter Session) का आज तीसरा दिन है। सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया। हालांकि राज्यपाल के अभिभाषण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन से गायब रहे। जब मीडिया ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र से तेजस्वी के बार में सवाल पूछा तो वह भड़क गए और भाषा की मर्यादा को तोड़ डाला। मीडिया कर्मियों ने आरजेडी विधायक भी वीरेंद्र से इसको लेकर सवाल पूछा तो वह भड़क गए और भाषा की मर्यादा को तार-तार करते हुए मीडिया कर्मी को कहा कि, ‘पगला गया है का रे’ , इतना बोलकर वह वहां से निकल गए।
राबड़ी देवी को मिली नेता विरोधी दल की मान्यता.. नरेंद्र नारायण यादव निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित
प्रधानमंत्री कार्यालय और तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राजभवनों का नाम बदलने जाने पर भी भाई विरेन्द्र ने प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नाम बदलने से देश की सूरत नहीं बदल जाएगा। देश में अपराध पर लगाम नहीं लगेगा, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलेगा और देश में महंगाई पर रोक नहीं लगेगा तबतक देश की सूरत नहीं बदलेगी। देश के प्रधानमंत्री अपने आवास और कार्यालय का नाम बदल लें लेकिन उससे लोगों का कल्याण नहीं होना है।
बिहार में नहीं चलेगा बुलडोजर.. माले विधायक संदीप सौरभ ने नीतीश-सम्राट पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि देश के लोगों का कल्याण तभी होगा जब बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, फैक्ट्रियां लगेंगी और महंगाई पर जबतक रोक नहीं लगेगा लोग राहत की सांस नहीं ले सकेंगे। देश में अपराध चरम पर पहुंच गया है। निश्चित रूप से अपराध पर लगाम लगाने की जरूरत है सिर्फ भवन का नाम बदलने से देश की सूरत नहीं बदलेगी। वहीं राज्य में जारी बुलडोजर एक्शन पर भाई वीरेन्द्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि पहले लोगों के समुचित व्यवस्था करें उसके बाद उसके बाद बुलडोजर चलाने का काम करें।






















