Bhagalpur Mid Day Meal: भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड में मध्याह्न भोजन को लेकर गुरुवार को अचानक तनाव की स्थिति बन गई। आदिवासी टोला बाबूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने आरोप लगाया कि मिड-डे मील में ऐसी तेज दुर्गंध आ रही थी, मानो उसमें जानबूझकर कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया गया हो। बच्चों की शिकायत जैसे ही गांव में फैली, अभिभावकों और ग्रामीणों की भीड़ स्कूल की ओर उमड़ पड़ी और देखते ही देखते माहौल गरम हो गया। घबराए बच्चों ने अपना खाना बाहर फेंक दिया, जबकि ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध जताया।
गांव में बढ़ते हंगामे को शांत कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और बच्चों एवं अभिभावकों से बातचीत की। मुखिया लक्ष्मण यादव, जदयू पंचायत अध्यक्ष अजय राय, वार्ड प्रतिनिधि समेत कई लोग स्कूल पहुंचकर स्थिति को काबू में लाने की कोशिश करते रहे। बैठक के दौरान प्रधानाध्यापक अमरदीप से ग्रामीणों ने कड़े सवाल पूछे। प्रधानाध्यापक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह पूरा मामला उन्हें बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है।
स्थानीय मुखिया ने भी भोजन में जहर होने की बात से इनकार किया। उनका कहना था कि खाने में उन्हें “नील जैसा रंग” दिखा, जिसे गलतफहमी में जहर समझ लिया गया। इसके बावजूद अभिभावकों की नाराज़गी कम नहीं हुई। कई ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में प्रभार और आंतरिक विवाद को लेकर शिक्षकों के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है, जिसके चलते बार-बार ऐसे मामले सामने आते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ताकि सच सामने आ सके और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।






















