Bihar NDA vs Rahul Gandhi: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने निर्णायक दौर की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाज़ी भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए गये बयान ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मनोज तिवारी और जीतन राम मांझी तक कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके भाषण से निराशा झलकती है। जायसवाल ने कहा, “यदि आप राहुल गांधी के भाषण को ध्यान से सुनेंगे, तो आप उनकी हताशा देख सकते हैं। वे अवसाद में चले गए हैं और जब कोई व्यक्ति अवसाद में होता है, तो उसकी भाषा सीमाएं लांघ जाती है। उन्होंने छठ मैया का अपमान किया है और बिहार की जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन का घोषणापत्र पूरी तरह ‘जुमलेबाजी’ है। जायसवाल के मुताबिक, “INDI गठबंधन को पता चल गया है कि जनता ने फिर से NDA की सरकार बनाने का मन बना लिया है। बिहार की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और नीतीश कुमार के विकास पर भरोसा है। जिनकी नाव डूबने वाली होती है, वे किसी भी शर्त पर हस्ताक्षर कर देते हैं।” उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए के पक्ष में मजबूत लहर चल रही है और जनता एक बार फिर मोदी-नीतीश जोड़ी पर विश्वास जता रही है।
दरभंगा से NDA सरकार पर राहुल गांधी का वार.. अरबपतियों के लिए काम कर रही सरकार
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि “राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बात करते हैं। वे भारत की सेना और जनता दोनों का अपमान करते हैं। राहुल गांधी अहंकार से भरे हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी जनता के प्रधान सेवक हैं, जो सिर झुकाकर काम करते हैं।”
वहीं, केंद्रीय मंत्री और हम (सेक्युलर) के नेता जीतन राम मांझी ने भी कांग्रेस नेता पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उनकी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने में वर्षों तक देरी की, जबकि मोदी सरकार ने आते ही उन्हें सम्मान दिया।”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के छठ पर्व से जुड़े बयान को “हिन्दू सनातन पर हमला” बताया। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी ने छठ व्रत का अपमान किया है। बिहार के लोग उन्हें इसका जवाब देंगे। सनातनी हिन्दू चुप नहीं बैठेंगे, ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।” गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि “राहुल गांधी खुद मोटरसाइकिल पर डांस कर रहे थे, और वही उनके राजनीतिक संस्कार का परिचायक है।”
इधर, दिल्ली बीजेपी की वरिष्ठ नेता रेखा गुप्ता ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “राहुल गांधी जिसे यह तक नहीं पता कि आलू कहां पैदा होता है या जलेबी कैसे बनती है, वह बिहार की जनता को क्या समझाएगा। वे सिर्फ रटे हुए बोल बोलते हैं। कांग्रेस और महागठबंधन ठगों की दुकान है, जो झूठे वादों से जनता को गुमराह कर रही है।”






















