Rahul Gandhi Delhi Blast: दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट को लेकर बिहार की राजनीति में नया सियासी तूफान उठ गया है। राज्य BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल उठाया कि जब दिल्ली में धमाका हुआ, तब राहुल गांधी कहां थे? जायसवाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी इस गंभीर घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं और आतंकवाद के खिलाफ खुलकर कुछ नहीं बोलते।
मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुझे पता चला है कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ देश से बाहर गए हुए थे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब दिल्ली में यह आतंकी घटना हुई, तब वे कहां थे? वे हर बार देश के मुद्दों पर सवाल तो उठाते हैं, लेकिन आतंकवाद पर उनकी आवाज क्यों नहीं निकलती?
उन्होंने आगे यह भी कहा कि राहुल गांधी बार-बार देश की सेना और सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़ा करते हैं, जिससे देश के दुश्मनों का मनोबल बढ़ता है। जायसवाल ने कहा कि वो वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन जब देश पर हमला होता है तो गायब रहते हैं। क्या उनका कोई रिश्ता उन ताकतों से है जो भारत की सुरक्षा को कमजोर करना चाहती हैं? राहुल गांधी को तय करना होगा कि वे देश के साथ हैं या उसके खिलाफ?
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार रात करीब 7 बजे हुए ब्लास्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया था। इसी घटना को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता ऐसे मौकों पर राजनीतिक बयानबाजी तो करते हैं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा पर कभी ठोस स्टैंड नहीं लेते।
जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ‘जंगल राज’ नहीं चाहती। लोगों का भरोसा आज भी NDA पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। मोदी जी का ‘विकसित बिहार’ का विजन जनता के दिल में है।
एग्जिट पोल के अनुसार, NDA को एक बार फिर सत्ता में लौटने का अनुमान जताया गया है, जबकि महागठबंधन बहुमत से पीछे रह सकता है। इस बीच, राज्य में रिकॉर्ड स्तर की वोटिंग हुई है, जिससे यह साफ है कि जनता इस बार भी परिवर्तन नहीं, स्थिरता चाहती है।






















