BJP Leaders Join RJD Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल-बदल का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में कैमूर जिले की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो अनुभवी नेता और पूर्व विधायक बृज किशोर बिंद और निरंजन राम ने पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया। तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की और तस्वीरें खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर साझा कर इस राजनीतिक घटनाक्रम को सार्वजनिक किया। इस कदम से राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
सूत्रों का कहना है कि दोनों पूर्व विधायकों को टिकट कटने की आशंका सता रही थी। इसलिए उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर न केवल अपनी नाराजगी जाहिर की, बल्कि आरजेडी से चुनाव लड़ने की इच्छा भी प्रकट की। कैमूर की राजनीति में इन दोनों नेताओं की मजबूत पकड़ है, जिसके चलते आरजेडी को इस क्षेत्र में बड़ा फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है।
NDA में सीट शेयरिंग को लेकर क्या बोले चिराग पासवान के सांसद.. राहुल-तेजस्वी पर निशाना
बृज किशोर बिंद, जिन्होंने चैनपुर से लगातार तीन बार विधायक बनने के साथ-साथ मंत्री पद भी संभाला है, लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। उनकी नाराजगी की जड़ वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में दिखाई दी, जब चैनपुर सीट को बीजेपी के खाते से काटकर जेडीयू को दे दिया गया और बसपा से जीते विधायक जमा खान को वहां से उतारा गया। जमा खान बाद में जेडीयू में शामिल होकर मंत्री बने। इस घटनाक्रम ने बृज किशोर बिंद की पारंपरिक सीट पर संकट खड़ा कर दिया और उन्होंने अंततः पाला बदलने का फैसला किया। अब संभावना है कि वे आरजेडी के टिकट पर चैनपुर से किस्मत आजमा सकते हैं।
निरंजन राम, जो मोहनियां सीट से दो बार बीजेपी के टिकट पर विधायक बन चुके हैं, ने भी आरजेडी की राह चुनी है। दिलचस्प बात यह है कि पिछली बार वे इस सीट पर आरजेडी की प्रत्याशी संगीता कुमारी से हार गए थे, जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गई हैं। ऐसे में अपनी ही सीट पर दावेदारी कमजोर होते देख निरंजन राम ने आरजेडी का रुख किया। यह कदम उन्हें न केवल राजनीतिक भविष्य सुरक्षित करने का रास्ता देता है बल्कि कैमूर में आरजेडी की पकड़ भी मजबूत बनाता है।






















