Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है, जिसमें 12 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट ने बिहार की राजनीति में नया समीकरण खड़ा कर दिया है क्योंकि पार्टी ने इस बार कई दिग्गज नेताओं के टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया है। वहीं, मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर को टिकट मिलना इस लिस्ट का सबसे बड़ा सरप्राइज़ माना जा रहा है।

मैथिली ठाकुर को अलीपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। खास बात यह है कि वे एक दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं। बीजेपी ने अपने दूसरे लिस्ट में कई पुराने चेहरों को हटाने का फैसला लिया है। बाढ़ सीट से पार्टी ने ज्ञानेंद्र ज्ञानू का टिकट काटकर डॉ. सियाराम सिंह पर भरोसा जताया है। वहीं छपरा सीट से सीएन गुप्ता की जगह छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है।
जन सुराज से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व IPS आनंद मिश्रा को बक्सर सीट से टिकट दिया गया है। उनके आने से पार्टी को युवाओं और ईमानदार प्रशासनिक छवि का फायदा मिलने की उम्मीद है।
पार्टी ने शाहपुर, अगिआंव और मुजफ्फरपुर में भी नए चेहरों को मौका देकर यह संकेत दिया है कि वह 2025 के चुनाव को नई ऊर्जा और नई छवि के साथ लड़ना चाहती है। शाहपुर से राकेश ओझा, अगिआंव से महेश पासवान और मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार को मैदान में उतारा गया है।
गोपालगंज से बीजेपी ने कुसुम देवी का टिकट काटकर सुभाष सिंह को उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि 2020 में सुभाष सिंह इसी सीट से विधायक बने थे, लेकिन उनके निधन के बाद कुसुम देवी ने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। अब पार्टी ने फिर से सुभाष सिंह के परिवार पर भरोसा जताया है।
इसके अलावा सोनपुर सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक विनय कुमार सिंह को दोबारा मौका दिया है। वे बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के समधी हैं। साथ ही बनियापुर सीट से बीजेपी ने प्रभुनाथ सिंह के भाई केदारनाथ सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पहले वे आरजेडी में थे, लेकिन अब saffron camp (भाजपा खेमे) में शामिल होकर चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं।






















