बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है ‘चमके बिहार, गमके बिहार, अमृतकाल में दमके बिहार’। यह गीत बीजेपी के चुनावी प्रचार का अहम हथियार बनता दिख रहा है, जिसमें पार्टी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों और केंद्र की योजनाओं को बड़े पैमाने पर हाईलाइट किया है।
BJP के कैंपेन सॉन्ग में दिखा विकास का रोडमैप
करीब 3 मिनट 43 सेकंड के इस प्रचार गीत में बिहार के विकास की झलक दिखाई गई है। खास बात यह है कि वीडियो में सीएम नीतीश कुमार को अपेक्षाकृत कम जगह दी गई है, जबकि डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को प्रमुखता से दर्शाया गया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा करते हुए लिखा, “अमृतकाल में बदल रहा है बिहार, फिर एक बार डबल इंजन सरकार।”
मोदी के साथ पांच बार दिखे नीतीश, BJP नेताओं को मिला ज्यादा फोकस
वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को केवल पांच बार एक साथ दिखाया गया है। इसके विपरीत, BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिला।
केंद्र की योजनाओं का बखान, बिहार की ब्रांडिंग पर जोर
इस प्रचार वीडियो में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और अंत्योदय योजना जैसी केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं को प्रमुखता से दिखाया गया है। साथ ही, बिहार के विकास कार्यों पर भी जोर दिया गया है, जिसमें पटना एम्स, पटना मेट्रो, महात्मा गांधी सेतु, बिहार म्यूजियम, नालंदा विश्वविद्यालय, मखाना की ब्रांडिंग और राजगीर इंटरनेशनल स्टेडियम को शामिल किया गया है।
BJP का संदेश: ‘डबल इंजन सरकार जरूरी’
इस प्रचार सॉन्ग के जरिए BJP ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि बिहार में विकास की गति बनाए रखने के लिए NDA की सरकार जरूरी है। पार्टी ने इसे एक चुनौती के रूप में भी पेश किया है कि बिहार में विकास केवल बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में ही संभव है।