बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 12वीं कक्षा के परिणाम आज यानि 25 मार्च 2025 को जारी कर दिए गए हैं। सभी छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं या किसी विषय में अनुत्तीर्ण हो गए हैं तो तो स्क्रूटनी (पुनर्मूल्यांकन) और कम्पार्टमेंटल एग्जाम के माध्यम से अपने परिणाम सुधारने का अवसर दिया जाएगा।
Bihar Board 12th Result: आर्ट्स में अंकिता, साइंस में प्रिया और कॉमर्स में रोशनी ने किया टॉप
यदि आप अपने प्राप्त अंकों से असंतुष्ट हैं, तो आप स्क्रूटनी (Scrutiny) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में आपकी उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से 2025 से 8 अप्रैल 2025 तक कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से बाद में दी जाएगी।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के टॉपर्स होंगे मालामाल.. मिलेंगे इतने लाख रुपये और लैपटॉप भी
जो छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं, वे कम्पार्टमेंटल परीक्षा देकर अपने परिणाम सुधार सकते हैं। वर्ष इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 के साथ-साथ इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म दिनांक 01.04.2025 से 08.04.2025 तक भरा जाएगा। समिति द्वारा इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 तथा इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल 31 मई, 2025 तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष खराब नहीं हो और वे इसी सत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षण संस्थानों में नामांकन्न ले सकें।