बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट जारी किया है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। इस साल परीक्षा में कुल 12.92 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इंटर की परीक्षा में कुल 86.50 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में तीनों संकाय यथा- विज्ञान, वाणिज्य एवं कला में प्रथम 05 रैंक तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को देय पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी गई है। इस प्रकार समिति द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 01 लाख रुपये की बजाय 02 लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 75 हजार रुपये की जगह 1.5 लाख रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 50 इजार रुपये की जगह 01 लाख रुपये प्रदान किया जाएगा।
Bihar Board 12th Result: प्रिया जायसवाल बनी विज्ञान संकाय में स्टेट टॉपर
चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किये हुए विद्यार्थी को 15 हजार रुपये की जगह 30 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। साथ ही पूर्व की भांति ही इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को एक-एक लैपटॉप, प्रशस्ति-पत्र तथा मेडल भी प्रदान किया जाएगा। समिति द्वारा टॉपर विद्यार्थियों को दिये जाने वाले “बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति की राशि में भी इस वर्ष से बढ़ोत्तरी की जाएगी।
बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटरमीडिएट का रिजल्ट.. जानिए कितने अभ्यर्थी हुए सफल
इस प्रकार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के तीनों संकायों में भी टॉप 05 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1500 रुपये प्रतिमाह की बजाय 2.500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाएगा। छात्रवृत्ति की यह राशि राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सस्थान में सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम के लिए नामांकित होकर नियमित रूप से अध्ययनरत रहने पर 3 वर्ष तक दी जाएगी। स्नातक तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रम में नामांकित होकर नियमित रूप से अध्ययनरत रहने पर 4 वर्ष तक अथवा समेकित (d) कोर्स के लिए 5 वर्ष तक यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। तकनीकी शिक्षा डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकित होकर नियमित रूप से अध्ययनरत् रहने पर उक्त कोर्स की समाप्ति तक यह छात्रवृति दी जाएगी।