बिहार विधानसभा में आज एक बड़ा दिन है। कुछ ही देर में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी राज्य का बहुप्रतीक्षित बिहार बजट 2025 पेश करने जा रहे हैं। इस बजट को नीतीश सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट माना जा रहा है, और इसके कई राजनीतिक और आर्थिक मायने निकाले जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ कर भविष्यवक्ता बन जाइए.. मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को दी नसीहत
आज सुबह का नज़ारा कुछ खास था। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा पहुंचने से पहले भगवान की शरण में गए। उन्होंने माता लक्ष्मी से प्रदेश की समृद्धि और विकास की प्रार्थना की। यह दृश्य सिर्फ धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि उनके बजट की प्राथमिकताओं का संकेत भी था—जहां आर्थिक मजबूती, रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने की उम्मीद है।
बिहार का मौजूदा वार्षिक बजट 2.79 लाख करोड़ रुपये का है, जिसे इस बार 3.10 लाख करोड़ से 3.20 लाख करोड़ रुपये के बीच ले जाने की योजना है। यह आंकड़ा बताता है कि सरकार इस बार बड़े फैसले लेने जा रही है।