बिहार विधानमंडल के बजट सत्र 2025 में बुधवार को माहौल बेहद गरम रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक युवती की निर्मम हत्या को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। RJD और कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और बिहार सरकार पर कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने का आरोप लगाया।
भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान
RJD के वरिष्ठ विधायक और लालू-तेजस्वी के करीबी भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि – “मुख्यमंत्री लाचार हो गए हैं, अब उन्हें इस्तीफा देकर आराम कर लेना चाहिए।” उन्होंने कहा कि बिहार में शासन नाम की कोई चीज नहीं बची है।
“बिहार में हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है”
भाई वीरेंद्र ने कहा कि “आज बिहार में नेता, पदाधिकारी, पत्रकार, किसान, छात्र, महिलाएं – हर कोई डरा हुआ है। अगर नालंदा में किसी युवती के पैर में कील ठोककर उसकी हत्या कर दी जाती है, तो क्या मुख्यमंत्री को इस पर जवाब नहीं देना चाहिए? नीतीश कुमार की सरकार में कुछ चुनिंदा अफसर ही फैसले ले रहे हैं, खुद मुख्यमंत्री की कोई सुनवाई नहीं है।”
उन्होंने सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार खुद को पद से मुक्त करें और राजनीति से संन्यास लें।
बीजेपी-जेडीयू के बीच औरंगजेब विवाद, आरजेडी का तंज
इस बीच बिहार में औरंगजेब विवाद पर बीजेपी और जेडीयू के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई असली मुद्दा नहीं है, इसलिए वह धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “देश की आज़ादी के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों ने कुर्बानियां दीं, लेकिन बीजेपी वाले तो अंग्रेजों के दलाल थे।”