बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को जब सदन में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने नीतीश सरकार को जमकर कोसा। तेजस्वी यादव ने अपराध, भ्रष्टाचार और रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सदन में एक वक्त ऐसा भी आया जब तेजस्वी ने बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन से कहा कि शाहनवाज भाई आपका वोटिंग अधिकार को छिन लिया जाएगा फिर भी आप चुप बैठे हैं।
अपराधिक मामले में 25वें स्थान पर
वहीं विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि पहले की तुलना में बिहार में अपराध में काफी कमी आई है। उन्होंने अपराध को लेकर तमाम आंकडें भी पेश किए। उन्होंने बताया कि बिहार संगीन अपराधिक मामले में 25वें स्थान पर है। इस दौरान सदन में शोर शराबा हुआ तो सीएम नीतीश ने कहा कि तुम लोग कुछ नहीं जानते हो बस घर में बैठे रहते हो। बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार प्रयास जारी है। महिलाओं के खिलाफ क्राइम के मामले में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से अनाथ सभी बच्चों को मदद मिल रही है।
लॉ एंड ऑर्डर के लिए काम
सीएम नीतीश कुमार ने अपराध में कमी को लेकर तमाम आंकडें भी पेश किए। उन्होंने कहा कि हम झूठे आंकडें नहीं बताते हैं। सीएम ने कहा कि संगीन अपराध के मामले पर बिहार देश में 25वें स्थान पर है। पहले की तुलना में अपराध काफी कम हुआ है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और लॉ एंड ऑर्डर के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
279 कोरोना एक्टिव केस
कोरोना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा बिहार में कोरोना लगभग खत्म हो गया है। इस राज्य में 279 कोरोना एक्टिव केस है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को तेज किया जा रहा है। अभी तक 12 करोड़ 87 हजार लोगों को टीका लग चुका है। वहीं कोरोना में मरने वाले 11 हजार 100 लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें – मंत्री श्रवण कुमार के जवाब से राजद विधायक की बोलती बंद