बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) की कार्यवाही शुरू होने के पहले बाहर राजद और वामदलों ने आज फिर हंगामा किया। विपक्षी पार्टियों ने बिहार में भ्रष्टाचार, धान खरीद में घोटाला, को लेकर भाकपा माले तथा राजद विधायकों ने पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ नीतीश सरकार को घेरा है। हाथों में तख्ती लेकर विपक्षी प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। भागलपुर में बम विस्फोट में कई लोगों की मौत होने को लेकर भागलपुर के स्थानीय विधायक और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने चिंता व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की विफलता के कारण इतनी बड़ी घटना घटी है। यह एक बड़ा जांच का विषय है। प्रशासन के सचेत नहीं रहने के कारण लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही है। इसको लेकर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
पुलिस की कार्यशैली
वहीं अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर में इस तरह की घटनाएं होना आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सुशासन की बात करते हैं तो ऐसी घटनाएं क्यों होती है। आखिर बम बन रहे हैं तो पुलिस को क्यों नहीं खबर हो रही है। यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाती है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि बिहार के भागलपुर शहर में काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे बम विस्फोट हुआ था। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। सुबह नौ बजे के बाद एक बच्चे समेत तीन लोगों के शव निकाले गए। विस्फोट में 11 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थें।