बिहार में जारी बुलडोजर कार्रवाई (Bihar Bulldozer Action) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने रविवार को सरकार की नीतियों पर सीधा हमला बोला। उन्होंने यह स्वीकार किया कि कार्रवाई पटना हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत की जा रही है, लेकिन सवाल उठाया कि क्या अदालत के आदेश का पालन करते समय सरकार का मानवीय दायित्व समाप्त हो जाता है। मीसा भारती ने कहा कि पहले की सरकारों में किसी भी तरह की तोड़फोड़ से पहले विस्थापित लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाती थी, जबकि अब सीधे घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उनके शब्दों में, छत टूटने से पहले ही लोगों के सिर से भरोसे की छाया छिन चुकी है।
मीसा भारती ने बुलडोजर कार्रवाई के सामाजिक प्रभावों को रेखांकित करते हुए कहा कि जब किसी का घर गिरता है, तो सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं टूटते, बल्कि पूरे परिवार की जिंदगी बिखर जाती है। बच्चों की पढ़ाई, महिलाओं की सुरक्षा, बुजुर्गों की दवाइयां और रोज़गार सब एक झटके में संकट में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि कानून का पालन जरूरी है, लेकिन सरकार का नैतिक धर्म उससे भी बड़ा होता है। अगर विस्थापित परिवारों के लिए पहले से वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, तो यह संवेदनहीन प्रशासन का प्रतीक बन जाता है।
बुलडोजर एक्शन के साथ-साथ मीसा भारती ने बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष की हार को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी। उनसे जब पूछा गया कि क्या ऐसे नतीजों की उन्हें पहले से आशंका थी, तो उन्होंने कहा कि हार-जीत लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन जिस माहौल में चुनाव हुआ, वह निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाने, डराने और चुप कराने के लिए विभिन्न एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया। उनके अनुसार, यह कोई छिपी हुई बात नहीं है, बल्कि सब कुछ जनता के सामने है।
तेजस्वी यादव से अलग होकर नई पार्टी बना रही हैं रितु जायसवाल.. परिवारवाद पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव के सत्र के दौरान विदेश जाने के मुद्दे पर सत्ता पक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भी मीसा भारती ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति का निजी या पारिवारिक कारणों से विदेश जाना अपराध नहीं हो सकता। सत्ता पक्ष इस तरह के मुद्दों को जानबूझकर उछाल रहा है ताकि बेरोज़गारी, महंगाई और पुनर्वास जैसे असली सवालों से जनता का ध्यान हटाया जा सके।
वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के साथ तेजस्वी यादव के इंटरव्यू में ‘मशीनरी की जीत’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मीसा भारती ने कहा कि इस पूरे विषय पर पार्टी के भीतर गंभीर मंथन चल रहा है। उन्होंने संकेत दिया कि चुनावी प्रक्रिया, प्रशासनिक भूमिका और संस्थागत निष्पक्षता से जुड़े कई पहलुओं की समीक्षा की जा रही है। समीक्षा पूरी होने के बाद ही पार्टी आधिकारिक और विस्तृत प्रतिक्रिया देगी।
अंत में मीसा भारती ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनता दल एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में जनता की आवाज को दबने नहीं देगा। उन्होंने कहा कि चाहे बुलडोजर कार्रवाई का मुद्दा हो, चुनावी प्रक्रिया पर सवाल हों या विपक्ष को दबाने की कोशिश, आरजेडी सड़क से लेकर सदन तक हर मंच पर संघर्ष जारी रखेगी।






















