मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर एनडीए के घटक दल वीआईपी लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रही थी। आखिरकार भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतारा। बेबी बोचहां से विधायक रह चुकी हैं। अपने क्षेत्र में लोकप्रिय भी हैं। विधायक नहीं रहने के बावजूद अपने क्षेत्र में सक्रिय रहती हैं। ऐसे में इनकी जीत की संभावना ज्यादा जताई जा रही है।
सीट को लेकर मुजफ्फरपुर सांसद से चल रही थी तनातनी
बोचहां सीट को लेकर मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद और मुकेश सहनी में छह महीने से तनातनी चल रही थी। मुकेश लगातार सीट पर दावेदारी कर रहे थे और अजय का स्पष्ट कहना था कि उन्हें यह सीट नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद मुकेश सहनी के हाथों से यह सीट जानी तय हो गई थी। उसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई। हाल में सहनी ने यह तक कहा था कि अजय निषाद कोई अमित शाह नहीं हैं। उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता है।